अवैध संबंध के कारण हुई बसपा के रतलाम जिलाध्यक्ष की हत्या, दो गिरफ्तार
उज्जैन/भाटपचलाना। बहुजन समाज पार्टी के रतलाम जिलाध्यक्ष की बुधवार रात को अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी थी। शुक्रवार को पुलिस ने हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गांव की ही एक महिला से अवैध संबंध के चक्कर में जिलाध्यक्ष को घर से बुलाकर ले गए और मौत के घाट उतार दिया। शनिवार को पुलिस पूरे मामले का पर्दाफाश करेगी।पुलिस ने बताया कि समरथलाल पुत्र रूगनाथ चौहान उम्र 40 वर्ष निवासी भाटपचलाना हालमुकाम समता परिसर रतलाम बहुजन समाज पार्टी, रतलाम का जिला अध्यक्ष था। करीब पांच साल से वह परिवार सहित रतलाम में रह रहा था। चौहान एलआइसी अभिकर्ता भी था। गुरुवार को चौहान का शव गांव की सूखी बगेड़ी नदी में पड़ा हुआ मिला था। इस पर एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला व अन्य अधिकारी जांच करने पहुंचे थे। पुलिस को स्वजन ने बताया था कि चौहान बुधवार को पिता से मिलने व एलआइसी का कलेक्शन करने के लिए भाटपचलाना आया था। रात को वह गांव में अपने घर में सोने के लिए चला गया था। गुरुवार सुबह उसका भतीजा घर पहुंचा तो दरवाजा खुला था। अंदर चौहान नहीं था। दोपहर करीब 2 बजे चौहान का शव गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर सूखी बागेड़ी नदी में पड़ा मिला।बताया जा रहा है कि गांव की एक महिला से अवैध संबंध के चक्कर में चौहान की हत्या की गई है। दोनों आरोपित रात को हत्या कर लौट रहे थे तो गांव के ही एक व्यक्ति ने उन्हें देख लिया था।ग्रामीण ने ही पुलिस को बताया कि दोनों व्यक्ति रात को आते हुए दिखे थे। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने हत्या करना कुबूल कर लिया। पुलिस शनिवार को पूरे मामले का पर्दाफाश करेगी।