आचार्य श्री के जन्मदिवस पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन
खाचरौद। समता विभूति आचार्य श्री नानालाल जी म. सा. के 23वें पुण्यस्मरण दिवस एवं वर्तमान आचार्य श्री रामलाल जी म. सा. के आचार्य पद दिवस के उपलक्ष में देशभर में महत्व महोत्सव के अंतर्गत आशा देवी चोरडिया के सौजन्य से ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन खाचरोद में समता युवा संघ एवं श्वेतांबर सोशल ग्रुप आगम के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय जैन मांगलिक भवन में किया गया जिसमें 60 लोगों ने रक्तदान किया!इस अवसर पर स्थानिय समता भवन में गुरू गुणनुवाद सभा का आयोजन भी किया। साधुमार्गी जैन संघ के अध्यक्ष झमक लाल बरखेड़ा वाला उपाध्यक्ष सुभाष दलाल मंत्री परेश नांदेचा व अनिल भटेवरा महत्तम महोत्सव प्रमुख श्रीमती रचना कोठारी समता युवा संघ एवं आगम ग्रुप अध्यक्ष अंशुल दलाल सचिव वैभव भटेवरा, आगम ग्रुप सचिव श्रेयांश सुराणा, ऋषि बुपक्या, कोषाध्यक्ष अंशुल चोरडिया, सुमित बुपक्या, वैभव चौहान, राजश्री दलाल, रुबी बुपक्या एवं रेड क्रॉस सोसाइटी रतलाम की टीम व विपिन नवलक्खा, अशोक शर्मा का भी सराहनीय सहयोग रह