नपा ने नि:शक्त व्यक्ति को ट्राईसाईकिल प्रदान की

खाचरोद। नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद भरावा द्वारा निशक्त को ट्राईसाईकिल प्रदान की। उक्त जानकारी देते हुए नपा के मुख्य अधिकारी जीवनराय माथुर ने बताया कि नगर के उज्जैन दरवाजा पटेल कालोनी वार्ड नंबर 13 के रहवासी संजय पिता भरत पांचाल के निशक्त होने पर शासन की योजना अंतर्गत एक ट्राईसाईकिल नगर पालिका द्वारा प्रदान की। इस अवसर पर पार्षद प्रकाश डाबी प्रतिनिधि , संजय नंदेड़ा, नमीत वनवट दिलीप धाकड़ मुन्नालाल धनोलिया भरत पांचाल भेरूलाल मदारिय,अंबालाल चौधरी योजना प्रभारी अरविंद दावरे, आदि उपस्थित थे।