पुष्य नक्षत्र पर बाजार मंगलमय, इंदौर में 500 करोड़ का कारोबार
सोने-चांदी में 150 करोड़ की बिक्री, 150 रुपये सस्ता हुआ सोना, 90 करोड़ रुपये से ज्यादा के वाहन बिके
इंदौर। दीपावली से ठीक पहले आने वाले पुष्य नक्षत्र पर मंगलवार को इंदौर के बाजारों में खूब भीड़ रही। आज सुबह तक पश्चिम नक्षत्र होने के कारण देर रात तक बाजार गुलजार रहे। सौ साल पुराने सराफा बाजार से लेकर रेसकोर्स, एमजी रोड, एबी रोड के नए गहनों के शोरूम में खासी भीड़ दिखी। कार से लेकर दोपहिया वाहनों की एडवांस बुकिंग के आधार पर खास मुहूर्त में डिलीवरी हुई। खजराना गणेश मंदिर के बाहर नई गाड़ियों की पूजा के लिए कतार दिखी। इलेक्ट्रानिक और कंज्यूमर गुड्स की भी जमकर बिक्री हुई। मंगल पुष्य के खास मुहूर्त में करीब 300 करोड़ रुपये की बिक्री का अनुमान लगाया जा रहा है। इसमें 150 करोड़ रुपये का सोना-चांदी, 100 करोड़ के वाहन और शेष उपकरणों व इलेक्ट्रानिक्स की बिक्री शामिल है। प्रापर्टी बाजार की बुकिंग को जोड़ने पर आंकड़ा 500 करोड़ तक आसानी से पहुंचता दिखता है।
अच्छे रिटर्न के रिकार्ड के साथ ऊपर चढ़ते सोने के दामों ने पुष्य नक्षत्र पर खरीदारों को राहत दी। पुष्य नक्षत्र के मौके पर सोने के दामों में स्थानीय स्तर पर 150 रुपये नरमी दिखी। सोना 24 कैरेट 51750 रुपये जबकि जेवराती सोना (916) 47310 रुपये प्रति दस ग्राम के दाम पर बिका। इंदौर सोना-चांदी जवाहरात व्यापारी एसोसिएशन के सचिव अविनाश शास्त्री के अनुसार, पुष्य नक्षत्र पर सराफा बाजार में 50 से 60 करोड़ रुपये के गहने बिके। शहर के अन्य बाजारों में बिक्री का आंकड़ा जोड़े तो सोना-चांदी में कुल 150 करोड़ के कारोबार का अनुमान है। सोना महंगा होने के बावजूद बिक्री का यह आंकड़ा बीते वर्ष के समान ही है। ग्राहकों के सीमित बजट को ध्यान रखते हुए ज्वेलर्स ने 14 और 18 कैरेट के गहनों का विस्तृत कलेक्शन बाजार में उतारा। इस साल सौ प्रतिशत बिक्री हालमार्क लगे गहनों की हो रही है। पुष्य नक्षत्र की अच्छी बिक्री को देखते हुए अब बाजार धनतेरस के लिए खास तैयारी में जुट गया है।