इंदौर एडीएम पवन जैन को मुख्यमंत्री ने तत्काल प्रभाव से हटाया, दिव्यांग के साथ संवेदनहीनता, भोपाल बुलाया

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एडीएम इंदौर पवन जैन को आज सुबह तत्काल प्रभाव से हटाकर भोपाल पदस्थ करने के निर्देश दिए हैं। जनसुनवाई के दौरान एडीएम ने दिव्यांग के साथ संवेदनहीन रवैया रखा , जिस पर आज मुख्यमंत्री ने बैठक में उन्हे हटाने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि एडीएम पवन जैन सख्त होने के साथ-साथ तानाशाही रवैये को लेकर चर्चित रहे हैं। ऑफिस में भी अक्सर वे मिलने आने वाले लोगों से सीधे मुंह बात नहीं करते थे। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के पास उनके खिलाफ पहले भी शिकायतें पहुंची हैं।

Author: Dainik Awantika