टीचर ने जीते 1 करोड़ रुपए, एप पर बनाई क्रिकेट की ड्रीम टीम
ब्रह्मास्त्र सिंगरौली
एक गेस्ट टीचर की किस्मत चमक उठी। मामूली तनख्वाह पर जैसे-तैसे जीवन-यापन करने वाला ये टीचर अचानक करोड़पति बन गया। अब वह अपने उस हर सपने को पूरा करने की बात कह रहा है, जो कभी उसने देखे थे।
सिंगरौली में एक अतिथि शिक्षक की किस्मत कुछ ही घंटे में बदल गई। उसने भारत-आॅस्ट्रेलिया के बीच हुए ळ-20 वार्मअप मैच से पहले ड्रीम टीम बनाई थी। उसकी ड्रीम टीम पहले स्थान पर रही। इस टीम से उसने एक करोड़ रुपए जीते। 30 पर्सेंट मनोरंजन टैक्स काट कर उसे 70 लाख रुपए मिलेंगे। रामेश्वर (24) बिंदुल गांव में रहते हैं। वे शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल धनगढ़ में अतिथि शिक्षक हैं। वे करीब ढाई साल से लगातार आॅनलाइन गेम एप पर टीम बनाकर किस्मत आजमा रहे थे। सोमवार को भारत-आॅस्ट्रेलिया के बीच टी-20 वार्म अप मैच था। उन्होंने 49-49 रुपए की 9 ड्रीम टीमें बनाई थी। इनमें से उनकी एक टीम ने पहला स्थान हासिल किया। रामेश्वर और उनका परिवार जीत के बाद खुश है। रामेश्वर के पिता जगजाहिर सिंह किसान हैं। उनके परिवार का खेती-किसानी से गुजारा होता है। रामेश्वर ने गरीबी की हालात का सामना करते हुए एमएससी की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद वे गांव के सरकारी स्कूल में अतिथि शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।