संभाग स्तरीय महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता में देवास जिला विजेता
देवास। संभाग स्तरीय महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता जो कि मंदसौर के राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित हुई। प्रतियोगिता में देवास जिले ने बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मंदसौर जिले को फर्स्ट सेट में 24-21 से और दूसरे सेट में 25-18 से हराकर जीत हासिल की। देवास जिले के खिलाड़ी वैदेही गुप्ता केपी कॉलेज, देवश्री मालवीय, रूपाली दायमा कन्या महाविद्यालय देवास, भूमिका यादव ,प्रियंका यादव, निधि यादव, भूमिका यादव, रानी पंवर शासकीय महाविद्यालय खातेगांव, माही राठौर, निकिता भास्कर, नैना भाटी पुष्पदीप गर्ल्स कॉलेज खातेगांव, सुहानी प्रसाद विज्ञान महाविद्यालय देवास, टीम मैनेजर व कोच क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नेहा बघेल कन्या महाविद्यालय देवास व संजना विश्वा खातेगांव, कन्या महाविद्यालय देवास की प्राचार्या डॉ. शोभा सुद्रास के द्वारा छात्राओं व कोच मैनेजर को बहुत शुभकामनाएं और आशीर्वाद प्रदान करते हुए भविष्य में ऐसे ही सफलता पूर्वक प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।