करोडों का पैकेज छोड़ धर्म मार्ग पर चलने का फैसला
शुजालपुर। मंडी स्थित महावीर भवन में चेतना महाराज साहब, महिमा महाराज साहब के सानिध्य में दीक्षार्थी प्रांशुक राकेश का श्वेतांबर जैन समाज द्वारा स्वागत किया गया। दीक्षा आगामी 26 दिसंबर को हाटपिपलिया में होगी,आपने इंजीनियरिंग की पढ़ाई यूएसए की है और वहां पर एक करोड़ 17 लाख साल का पैकेज छोड़कर आप धर्म मार्ग पर चलने के लिए आगे बढ़े हैं। दीक्षार्थी प्रांशुक का विनोद जैन, अश्विन चौधरी, सुरेश मारवाड़ी, वीनू रांका, अंकुर चौधरी, नितिन जैन, नितिन ओस्तवाल, रचना जैन,सोनाली चौधरी आदि ने बहूमान किया। दीक्षार्थी प्रांशुक ने कहा मेरा सौभाग्य है मुझे संयम मार्ग पर चलने का शुभ अवसर मिला है और शुजालपुर जैन संघ को भी बहूमान पर धन्यवाद दिया।