तिलक लगाकर स्कूल आए बच्चों को शिक्षक ने पीटा
स्कूल में हंगामे के बाद टीचर को हटाया
छिंदवाड़ा। कभी ड्रेस कोड, कभी👌 हिजाब, कभी राष्ट्रगान, तो कभी प्रार्थनाएं… हमारे शिक्षा के मंदिर अक्सर इन वजहों से सुर्खियों में रहते है। अब तिलक लगाने पर बवाल मचा है। कुछ बच्चे तिलक लगाकर स्कूल आ गए, तो टीचर ने इस पर ऐतराज जताया। बच्चों की जमकर पिटाई भी कर दी।
छिंदवाड़ा के मिडिल स्कूल घोराड़ में ओमप्रकाश ढोके टीचर है। 6वीं और 7वीं में पढ़ने वाले छात्रों ने बताया कि कभी-कभी माता-पिता के साथ मंदिर जाते हैं। वहां से तिलक भी लगाकर आते हैं। मंदिर से लौटते समय 5 बच्चे माथे पर तिलक लगाकर आए थे। इसी बात पर टीचर ओमप्रकाश ढोके भड़क गए। उन्होंने कहा कि तिलक लगाकर स्कूल मत आया करो। मंदिर जाने से कुछ नहीं होता। यह कहते हुए पांचों बच्चों को पीटा। मुक्के मारे। दो बच्चों ने बताया कि उसकी पीठ में अभी भी दर्द हो रहा है। पेरेंट्स ने स्कूल पहुंचकर हंगामा कर दिया। इसके बाद टीचर को स्कूल से हटा दिया गया।