रीवा में भीषण बस हादसा- दिवाली मनाने घर जा रहे यूपी के 15 मजदूरों की मौत, जेसीबी से तोड़कर शवों को निकाला , शिवराज ने की योगी से बात
रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा के नजदीक नेशनल हाईवे-30 पर शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। बस और ट्रेलर की टक्कर में यूपी के 15 यात्रियों की मौत हो गई। 40 से ज्यादा यात्री घायल हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी, तब जाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस हादसे के बारे में बातचीत की है।
हादसा शुक्रवार की रात 11.30 बजे रीवा से 70 किमी दूर सोहागी पहाड़ी पर हुआ। चश्मदीदों के मुताबिक, बस पहाड़ से नीचे उतरते वक्त ट्रेलर से जा टकराई। हादसे के वक्त बस की रफ्तार काफी तेज थी। बस हैदराबाद से गोरखपुर जा रही थी। इसमें 55 से ज्यादा लोग सवार थे। मरने वालों में ज्यादातर लोग उत्तरप्रदेश के बताए जा रहे हैं। सभी मजदूर हैं। ये दीपावली मनाने अपने घर लौट रहे थे।
बस हैदराबाद से गोरखपुर जा रही थी। सोहागी पहाड़ी पर नीचे उतरते वक्त बस ट्रेलर से जा टकराई। यहां मौजूद लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी, तब जाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ।
शवों को जेसीबी से निकाला
हादसा इतना भीषण था कि चार से ज्यादा लोग बस के अगले हिस्से में फंस गए। इन्हें जेसीबी से काटकार बाहर निकाला गया।