इंदौर : पातालपानी रेलवे स्टेशन का नाम बदला, अब जननायक टंट्याभील के नाम से जाना जाएगा
ब्रह्मास्त्र इंदौर
एमपी के इंदौर के पास स्थित पातालपानी रेलवे स्टेशन अब जननायक टंट्या भील के नाम से जाना जाएगा। केंद्र सरकार की अनापत्ति के बाद मध्य प्रदेश परिवहन विभाग ने पातालपानी रेलवे स्टेशन के नाम परिवर्तन करने की अधिसूचना राजपत्र में प्रकाशित कर दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्ष 2021 में मंडला जिले में जनजातीय गौरव सप्ताह के समापन समारोह को संबोधित करते हुए पातालपानी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर आदिवासी जननायक टंट्या भील के नाम पर करने की घोषणा की थी। परिवहन विभाग ने इसको लेकर केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था, जिस पर कोई आपत्ति नहीं जताई गई। इसके बाद गुरुवार को परिवहन विभाग ने नाम परिवर्तन की अधिसूचना जारी कर दी। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन किया जा चुका है।