अर्शदीप से अश्विन तक, पाकिस्तान पर विराट जीत

आखिरी ओवर में 16 रन चाहिए थे, कोहली ने नो बॉल पर सिक्स जड़ा, अश्विन ने आखिरी बॉल पर जिताया

एजेंसी मेलबर्न

टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और भारत का महामुकाबला आखिरी गेंद तक रोमांच से भरपूर रहा। 160 रन का पीछा कर रही इंडिया एक वक्त 31 पर 4 विकेट खोकर संकट में थी। फिर क्रीज पर आए कोहली और हार्दिक ने 78 गेंदों पर 113 रन की साझेदारी की। आखिरी मौके पर हार्दिक आउट हो गए, लेकिन चेज मास्टर कोहली जमे रहे। आखिरी ओवर में जब भारत को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे, तब कोहली ने कमाल दिखलाया। स्पिनर नवाज की नो बॉल पर सिक्स जड़ा। इसके बाद फ्री हिट पर बोल्ड हुए तो 3 रन दौड़ लिए। 2 रन चाहिए थे तो दिनेश कार्तिक आउट हो गए। अश्विन आए तो नवाज ने वाइड फेंक दी। इसके बाद अश्विन ने एक रन बनाकर जिता दिया।

पंड्या फिर सबसे बड़े मैच विनर
विराट ने पारी संभालने पर जोर दिया तो हार्दिक पंड्या ने रन रेट को बढ़ाने पर फोकस किया। 10 ओवर में भारत ने सिर्फ 45 रन बनाए थे। इसके बाद पंड्या ने पाकिस्तानी स्पिनर्स शादाब खान और मोहम्मद नवाज को निशाना बनाया। हार्दिक की पारी की बदौलत भारत ने आखिरी 10 ओवर में 11 से ऊपर के रन रेट को हासिल कर लिया।

अर्शदीप के पैरेंट्स का सपना था बाबर का विकेट ले बेटा, पहली ही गेंद पर कर दिखाया
अर्शदीप के माता-पिता ने कहा था- हम चाहते हैं कि बेटा वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का विकेट ले। लीजिए, बेटे ने पहली ही बॉल पर इस सपने को जमीन पर उतार दिया। और बाबर ही क्यों, उनके जोड़ीदार मोहम्मद रिजवान के बाद बिग हिटर आसिफ अली को भी चलता कर दिया।