जोश हेजलवुड को पछाड़ राशिद खान फिर बने नंबर 1 टी20 गेंदबाज

ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली

आॅस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड को पछाड़ अफगानिस्तान के राशिद खान बुधवार को जारी आईसीसी की ताजा रैंकिंग में फिर से नंबर 1 टी20 गेंदबाज बन गए हैं। राशिद को अफगानिस्तान के लिए टी20 वर्ल्ड कप में मजबूत शुरूआत का फायदा मिला और अपने परफार्मेंस के दम पर रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए, उन्होंने पर्थ में इंग्लैंड के खिलाफ शुरूआती मैच शानदार गेंदबाजी की थी। भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी गेंदबाजों की रैंकिंग दो पायदान आगे 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि हार्दिक पंड्या आॅलराउंडर की सूची में तीन पायदान ऊपर तीसरे स्थान पर काबिज हो गए हैं। राशिद ने इंग्लैंड की युवा सनसनी हैरी ब्रुक का महत्वपूर्ण विकेट लिया और अपने चार ओवरों में केवल 17 रन दिए। हालांकि अफगानिस्तान इंग्लैंड से पांच विकेट से हार के साथ अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरूआत की। वहीं पहले नंबर पर चल रहे हेजलवुड ने आॅस्ट्रेलिया के लिए अब तक दो मैचों में तीन विकेट हासिल किए हैं, लेकिन न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ डाले गए स्पैल के दौरान वह बेहद महंगे साबित हुए।