विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट आज से शीतकाल के लिए बंद
ब्रह्मास्त्र रुद्रप्रयाग
विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। भगवान केदारनाथ की समाधि पूजा के बाद आज सुबह 8.30 बजे मंदिर का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया। बाबा केदार की चल विग्रह मूर्ति केदारनाथ से ओमकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए प्रस्थान कर गई हैं। इससे पहले भगवान की समाधि पूजा की गी। भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह डोली 27 अक्टूबर को फाटा पहुंचेगी।
जहां रात्रि विश्राम के बाद 28 अक्तूबर को डोली गुप्तकाशी स्थित विश्वनाथ मंदिर पहुंचेगी।
29 अक्तूबर को केदारनाथ की डोली पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंचेगी। यहां परम्परा के अनुसार डोली को मंदिर में विराजमान होगी। इसी दिन से ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में केदारनाथ की शीतकालीन पूजाएं होंगी।