दीवार में छेदकर चोरों ने चुराए नकदी-आभूषण
उज्जैन। चोरों ने बुधवार-गुरुवार रात मकान के पिछले हिस्से में बनी कच्ची दीवार में छेदकर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। चोरों ने अलमारी में रखे आभूषण और 20 हजार रुपए नगद चोरी की है।
इंदौर रोड स्थित ग्राम नवाखेड़ा में रहने वाला मंगल पिता सुखलाल प्रजापत प्राइवेट जॉब करता है। बुधवार को परिवार के साथ बहन के घर भाईदूज मनाने गया था। गुरुवार सुबह वापस अपने गांव लौटा और मकान का दरवाजा खोलकर अंदर पहुंचा। सामान अस्त-व्यस्त पड़ा दिखाई दिया। अलमारी खुली हुई थी, घर में चोरी की जानकारी नानाखेड़ा थाना पुलिस को दी गई। प्रधान आरक्षक वीरेंद्र शर्मा साथी पुलिसकर्मियों के साथ जांच करने पहुंचे। इस दौरान सामने आया कि चोरों ने मकान के पिछले हिस्से की कच्ची दीवार में छेदकर चोरी को अंजाम दिया है। चोर जिस रास्ते से आए थे उसी रास्ते से फरार हुए हैं। आशंका जताई गई है कि वारदात करने वालों की संख्या दो से तीन हो सकती है। बदमाशों ने मंगल प्रजापत के घर से 20 हजार रुपए नगद और सोने चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ किया है। वारदात स्थल ग्रामीण क्षेत्र का होने पर आसपास सीसीटीवी कैमरे होना सामने नहीं आ पाए हैं। फिलहाल पुलिस में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू की है। गौरतलब हो कि बुधवार को नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के वृंदावन धाम कॉलोनी में रहने वाले डॉक्टर दंपत्ति के घर चोरी होना सामने आया था। चोरों ने ताला तोड़कर घर से पेंडल लगी सोने की चेन और नगदी पर हाथ साफ किया था। दो दिनों में हुई दो वारदातों के बाद आशंका जताई जा रही है कि चोरी को एक ही गैंग के बदमाशों ने अंजाम दिया है।