चाकू दिखाकर रोका और छीन लिए रुपए-मोबाइल
उज्जैन। आगररोड पर बीती रात चाकू दिखाकर युवक को रोका गया और जान से मारने की धमकी देकर उसके पास रखे रुपए और मोबाइल बदमाशों ने छीन लिया। वारदात के बाद युवक थाने पहुंचा था। पुलिस एक्टिवा सवार बदमाशों की पहचान के प्रयास कर रही है।
छत्रीचौक पर कारपेट का काम करने वाला जगदीश पिता बिहारीलाल 28 वर्ष आगर रोड चककमेड का निवासी है। बीती रात काम करने के बाद घर लौट रहा था। गांव से पहले आकाश पेट्रोल से आगे सूनसान रास्ता देख एक्टिवा पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने उसे चाकू दिखाकर रोक लिया और जान से मारने की धमकी देकर रुपए मांगने लगे। जगदीश ने विरोध करने का प्रयास किया तो बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी और जेब में रखें 7 हजार रुपए नगद, मोबाइल छीनकर भाग निकले। मारपीट में घायल जगदीश घर पहुंचा और परिजनों को घटनाक्रम बताया। रात में ही परिजन जगदीश के साथ चिमनगंज थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की। पुलिस घटनास्थल पर तस्दीक के लिए पहुंची। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे देखने की बात कही गई। जगदीश को शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने आने के लिए कहा गया। परिजनों ने सुबह शिकायत दर्ज कराने की बात कही। मामले में एसआई एस एच नायक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोपहर तक जगदीश शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने नहीं पहुंचा था। गौरतलब हो कि आगर रोड पर पूर्व में भी दो पहिया वाहन पर सवार बदमाशों द्वारा राह चलते लोगों को रोककर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया जा चुका है। पुलिस ने कुछ बदमाशों की पहचान कर उन्हें पकड़ा भी है लेकिन रात के समय सुनसान क्षेत्र होने पर बदमाश मौका मिलते ही वारदात कर रहे हैं।