ओरछा में शराब दुकान पर भड़कीं उमा भारती : अयोध्या में ढांचा गिराया था, यहां जो घटेगा पूरा एमपी देखेगा…

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती मप्र में शराबबंदी की मांग को लेकर शिवराज सरकार की मुसीबत बढ़ा रही हैं। उन्होंने इस बार बड़ी चेतावनी दी है। भाईदूज पर धार्मिक नगरी ओरछा पहुंचीं उमा भारती एंट्री पॉइंट पर शराब की दुकान देखकर भड़क गईं। उमा ने अयोध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंस को याद करते हुए कहा- ओरछा में शराब दुकान को लेकर भी ऐसा कुछ हो सकता है, जिसे पूरा प्रदेश देखेगा। इसके बाद उमा ने ट्वीट किए।

शराब दुकान मेरी रामभक्ति को चुनौती देती है: उमा

उमा ने ट्वीट कर लिखा- मैं आज सुबह ओरछा में थी, रामराजा सरकार के दर्शन करके मन प्रसन्नता से भर जाता है, लेकिन मंदिर आते-जाते ठीक ओरछा के मुहाने पर देशी-विदेशी शराब की बड़ी भारी दुकान मेरी रामभक्ति को चुनौती देती है। जनता एवं हमारे सभी संगठनों के घोर विरोध के बावजूद इसका लाइसेंस मिला, फिर मेरे गोबर फेंकने के बाद इस दुकान को शासन ने बंद कर दिया था। इसके बाद यह कोर्ट से स्टे ले कर आ गए।

Author: Dainik Awantika