बदनावर में 3 मंजिला बनेगा सीएम राइज स्कूल भवन
बदनावर। प्राइवेट स्कूलों की तरह अब यहां बदनावर में सीएम राइज स्कूल भी दिखेगा। इसके निर्माण की तैयारियां यहां शुरू हो गई है। सीएम राइज स्कूल में वो तमाम सुविधाएं होंगी, जो बड़े प्राइवेट स्कूलों में होती हैं। बच्चों को शानदार इंफ्रास्ट्रक्चर के बीच आधुनिक शिक्षा दी जाएगी।
बदनावर में सीएम राइज स्कूल बीज निगम की भूमि में बनेगा। स्कूल की डिजाइन बनकर तैयार हो चुकी है। डीपीआर बनाकर शिक्षा विभाग ने प्रमुख सचिव को भी भेज दी हैं। निर्माण के लिए जल्द टेंडर जारी होने वाले है। यहां करीब 12.50 एकड़ जमीन पर विशालकाय भवन निर्माण होगा। आर्किटेक्ट जितेंद्र वर्मा ने बताया कि पूरा प्लान बन गया है। स्कूल निर्माण में करीब 40 करोड़ का खर्चा आएगा। उन्होंने बताया कि स्कूल भवन 3 मंजिला बनेगा। स्कूल में मल्टी परपज बस, कार, साइकिल व बाइक पार्किंग भी रहेगी।
जीरापुर। आज नगर जीरापुर मैं खिलचीपुर रोड पर स्थित मॉडल स्कूल बिल्डिंग में जहां वर्तमान में सीएम राईज स्कूल संचालित हो रहा है में कार्यक्रम रख मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा आज वर्चुअल भूमि पूजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में अधिकारी जनप्रतिनिधि व नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस मौके पर अपने उद्बोधन में जिला शिक्षा अधिकारी बिसोरीया ने सीएम राइस स्कूल के महत्व को बताया व यहां उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों व जनप्रतिनिधियों का अभिनंदन किया। स्कूल वाइस प्रिंसिपल कैलाश शर्मा ने अपने उद्बोधन में स्कूल के बारे में बताते हुए यहां के बच्चों के अचीवमेंट के बारे में जानकारी दी जिसमें उपस्थिति से लेकर हर कंपटीशन में सफलता प्राप्त कि है। उन्होंने बताया इस स्कूल में बच्चे अपनी प्रतिभा के अनुसार भी ज्ञान अर्जित कर पाएंगे क्योंकि यहां शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री की महत्ती योजना के अंतर्गत संगीत शिक्षक से लेकर हर क्षेत्र में निपुर्ण शिक्षकों की उपस्थिति रहेगी फिलहाल अभी शिक्षक कम है पर शीघ्र ही लगभग 63 शिक्षकों का स्टॉप यहां मौजूद होगा।
इस मौके पर पूर्व विधायक हजारीलाल दांगी, प्रियव्रत सिंह विधायक खिलचीपुर रोडमल नागर क्षेत्रीय सांसद ने भी उद्बोेधन दिया। इस मौके पर एलईडी पर चलाए जा रहे वर्चुअल भूमि पूजन को उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक शिक्षक, शिक्षिका व बच्चों ने बड़ी संख्या में उपस्थित हो देखा। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर मंडल अध्यक्ष विष्णु सिंह पवार, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष दिनेश पुरोहित, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाह, जगदीश बैरागी बी.ओ ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सरावत, मांगीलाल शाह पार्षद, 13 नंबर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि पुष्पद वह बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व जनप्रतिनिधि बच्चे उपस्थित रहे।