शासकीय दुकान से अवैध शराब बेचकर प्राप्त रहे थे लाभ
उज्जैन। शासकीय शराब दुकान पर बाहर से अवैध शराब लाकर बेचने का काम कर रहे सेल्समेनों की करतूत सामने आने पर दुकान संचालक ने मामले की शिकायत नागझिरी थाने पहुंचकर दर्ज कराई। पुलिस ने धोखाधड़ी और अमानत में खयानत करने का केस दर्ज कर तीनों को हिरासत में लिया है।
महाकाल वाणिज्य केन्द्र में रहने वाले राकेश बहादूरसिंह पिता यशवीरसिंह देवासरोड पर हिमालय ट्रेडर्स नाम से देशी-विदेशी शराब दुकान संचालित करते है। उन्होने शराब विक्रय के लिये दुकान पर तीन सेल्समेन राहुल त्रिपाठी, महेश जायसवाल और नागेन्द्र जायसवाल को रखा था। कुछ दिनों से संचालक को शराब विक्रय में हेराफेरी का अंदेशा हो रहा था। दुकान से शराब अधिक विक्रय हो रही थी, लेकिन हिसाब में कम दर्ज की जा रही थी। सेल्समेनों की करतूत का पता लगाने के लिये दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे गये। जिसमें अगस्त-सितंबर माह के दौरान तीनों की करतूत का पता चल गया। तीनों शासन द्वारा परमिट में दी जाने वाली शराब को नहीं बेचकर बाहर से अवैध शराब लाकर दुकान से बेचने का काम कर रहे थे। संचालक ने उस दौरान का हिसाब मिलाया तो 10 लाख 50 हजार से अधिक का आर्थिक नुकसान शासन और उन्हे होना सामने आया। तीनों से पूछताछ कर कैमरों के फुटेज दिखाए गये तो उन्होने अपनी गलती को स्वीकार कर लिया। लाखों का नुकसान होने पर संचालक राकेश बहादूरसिंह ने मामले की शिकायत नागझिरी थाना पुलिस को दर्ज कराई। पुलिस ने तीनों सेल्समेनों के खिलाफ धारा 420, 406, 34 का मामला दर्जकर हिरासत में लिया है। नागझिरी थाना प्रभारी विक्रम इवने ने बताया कि शासकीय दुकान से बाहर की शराब बेचने जाने के मामले में पूछताछ की जा रही है। वहीं अवैध लाभ से कमाई गई राशि बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।