झांसा दिया 27 सौ का, चंपत हुआ 22 हजार लेकर
उज्जैन। छोटा हाथी में 27 सौ का डीजल भराकर रेलवे में गाड़ी अटैच करने के नाम हुई 22 हजार की धोखाधड़ी के मामले में रतलाम जीआरपी ने जीरो पर मामला दर्ज कर जांच के लिये महाकाल थाना पुलिस को सौंपा है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर धोखाधड़ी करने वालों की तलाश शुरू की है।
इंगोरिया के जहांगीरपुर में रहने वाला श्यामलाल पिता भैरूलाल छोटा हाथी लोडिंग गाड़ी का संचालन करता है। उसकी गाड़ी पर मोबाइल नम्बर लिखा हुआ है। वह एक शहर से दूसरे शहर किराए पर अपनी लोडिंग लेकर जाता है। 22 सितंबर को वह जोशी ट्रांसपोर्ट गदापुलिया आता था। तभी उसके मोबाइल पर कॉल आया कि रतलाम रेलवे में 2 गाड़ी लगाना है। मिलने कहा आना पड़ेगा। उसने उज्जैन में होने की बात कहीं तो एक युवक उसके पास पहुंचा। उसने रतलाम चलने के लिये 27 सौ रुपये डीजल के दिये और दूसरी गाड़ी बुलाने को कहा। श्यामलाल ने ग्राम मुरराखेड़ी में रहने वाले दोस्तों को रतलाम बुला लिया। जहां शातिर युवक ने दोनों को झांसे में लिया और गाड़ी लगाने के लिये एग्रीमेंट के नाम पर 11-11 रुपए मांगे। दोनों को बताया गया कि गाड़ी लगने के बाद उन्हे हजारों रुपये प्रतिमाह मिलेगें। लालच में फंसे श्याम और उसके दोस्त ने पैसे दे दिये। लेकिन कई दिनों तक गाड़ी लेने में नहीं लग पाई। उक्त युवक के मोबाइल पर संपर्क करने बंद होना सामने आया। की पुलिस ने जीरो पर शिकायत दर्ज कर जांच के लिये महाकाल थाना पुलिस को भेजी है। महाकाल टीआई मुनेन्द्र गौतम ने बताया कि रतलाम जीआरपी से मामला आने पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया है। अपराध का स्थल गदापुलिया क्षेत्र का होना सामने आया है।