खरगोन टैंकर ब्लास्ट में अब तक 7 की मौत, इंदौर में एक-एक कर पांच और ने तोड़ा दम

इंदौर। खरगोन जिले के अंजन गांव के पास हुई टैंकर दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर अब सात हो गई है। शनिवार को उपचार के दौरान एमवाय अस्पताल में पांच मरीजों ने एक-एक कर दम तोड़ दिया।
परिवार के लोगों के मुताबिक सुबह अनिल पिता नत्थू की मौत हो गई थी।बेटे के बाद पिता नत्थू (40) ने भी दम तोड़ दिया। मौत का सिलसिला यहीं नहीं रूका। हीरालाल पिता सरदार (25), मनु पिता भावसिंह (20) और कन्हैया पिता शेर सिंह की भी इलाज के दौरान मौत हो गई।

इससे पहले रंगू उर्फ गुड़िया मौके पर ही जलकर कंकाल में तब्दील हो गई थी। इसके बाद दूसरी मौत उसकी ममेरी बहन नीरा की उपचार के दौरान हुई थी। मरने वालों में कन्हैया को छोड़कर आपस में सभी रिश्तेदार हैं।

Author: Dainik Awantika