हत्या का प्रयास करने वाले 3 बदमाश हिरासत में
उज्जैन। सूअर पकड़ने के विवाद में चाकू से हत्या का प्रयास करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। 11 दिनों से मामले में छह बदमाशों को तलाशा जा रहा था। एक बदमाश गोली लगने से अस्पताल में भती है।
माधवनगर थाना एसआई मंडलोई ने बताया कि 18 अक्टूबर की रात उद्यन मार्ग पर सूअर पकड़ने के विवाद में पंचमपुरा में रहने वाले मयंक उर्फ हीरा बौरासी पर 6 बदमाशों ने चाकू से हमला कर हत्या का प्रयास किया था। घायल के बयान दर्ज कर मामले में नीरू उर्फ निलेश संगत, संदीप संगत, आनंद संगत, कमलेश उर्फ कम्मू, रोहित पासी और शरद पासी के खिलाफ धारा 307 का केस दर्ज कर तलाश की जा रही थी। रविवार को जानकारी मिलने पर संदीप संगत, आनंद संगत और कमलेश उर्फ कम्मू को नीलगंगा मार्ग से हिरासत में लिया गया है। जिनकी निशानदेही पर 2 चाकू बरामद किये गये है। मामले में रोहित, शरद की तलाश है।
चाकूबाजी का मुख्य आरोपी नीरू संगत 20 अक्टूबर को गोली लगने से घायल हुआ था। जिसका पुलिस कस्टडी में उपचार चल रहा है। हिरासत में आए तीनों बदमाशों को सोमवार दोपहर न्यायालय में पेश किया जाएगा।