ुलौहपुरुष पटेल की जयंती पर किया दौड़ का आयोजन

बड़नगर। राष्ट्रीय एकता के सूत्रधार सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार को राष्ट्रीय एकता दिवस (रन फॉर यूनिटी) का आयोजन नेहरू युवा केंद्र और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा बड़नगर तहसील के गांव खरसोदकला में एक्सीलेंट एकेडमी के विद्यार्थियों व खरसोदकला के युवाओं ने इस दौड़ में सहभागिता की। एकता दौड़ में प्रथम शुबधरा प्रजापत(बालिका वर्ग ),प्रथम पीयूष परमार (बालक वर्ग) ,द्वितीय नेहाल यादव (बालिका वर्ग ),द्वितीय मयंक परमार (बालक वर्ग) व तृतीय प्रवय पालीवाल (बालिका वर्ग ), तृतीय नयन पाटीदार (बालक वर्ग ) में रहे ।प्रतिभागियों को पुरुस्कार वितरण किया गया।
एकता दौड़ समापन के बाद खिलाड़ी व युवाओ को राष्ट्रीय एकता व नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई। आयोजन की अध्यक्षता फुलदास बैरागी ने की व संचालन शरीरिक शिक्षक अमजद खान ने किया। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग के ब्लॉक समन्वयक नंदकिशोर धाकड़,नेहरू युवा केन्द्र के मुन्ना लाल सगित्रा,अर्जुन सिंह सोलंकी, एक्सिलेंट एकेडमी के प्रिन्सिपल सतानन्द दुबे, डाइरेक्टर पवन पटेल, दिनेश पटेल व नवीन भगोरिया, भा.ज.पा.युवा मोर्चा अ.जा. खरसोदकला मंडल उपाध्यक्ष राहुल परमार उपस्थित रहे।
महिदपुर। सोमवार को प्रात: 7:30 बजे सीएम राइज विद्यालय सहित परिसर के सभी शालाओं ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर रन फॉर यूनिटी के रूप में छात्र-छात्राओं ने तथा शिक्षकों ने दौड़ लगाई । तत्पश्चात बस स्टैंड परिसर में सामूहिक रूप से एकता की शपथ दिलाई े इस अवसर पर संकुल प्राचार्य मुकेश जोकचंद सीएम राइज प्राचार्य नवीन गर्ग एस एमसी अध्यक्ष बाबूलाल चौहान गणमान्य नागरिको में पारसमल चौरडिया, महेश राठौर करण सूर्यवंशी गोविंद सिंह, विशाल सेठिया , प्रधानाध्यापक कैलाश चन्द डिडोनिया शिक्षक भूपेन्द्र त्रिवेदी, हरिओम जायसवाल, विनोद जैन ,नारायणलाल चौहान ,राहुल चौहान ,रघु राज सिंह चौहान नारायण प्रजापति , देवीलाल चौहान , कमरूद्दीन ,भास्कर कुमावत , विक्रम गहलोत आदि उपस्थित थे ।