पिस्टल की बट से किया था हमला
उज्जैन। लेन-देन के विवाद में रविवार रात प्रजापत नगर में आधा दर्जन बदमाशों ने ईट-भट्टा संचालित करने वाले पर हमला कर दिया था। बदमाशों के पास पिस्टल थी, जिसे देख गोली चलने की खबर फैल गई। पुलिस ने डॉक्टरी रिपोर्ट के बाद गोली चलने की बात से इंकार किया है।
कानीपुरा मार्ग प्रजापत नगर में दिलीप पिता जवाहर प्रजापत पर लेन-देन के विवाद में रविवार रात 10 बजे छिंगू उर्फ यशवेन्द्र बुंदेला, चेतन सूर्या, हर्षित, छोटू उर्फ विकास, हर्ष और लक्की ने हमला कर दिया था। बदमाशों ने पथराव करते हुए दिलीप की कार क्षतिग्रस्त कर दी थी और पाईप से वार किया था। एक बदमाश के पास पिस्टल थी, जिसकी बट से उसने दिलीप के सिर पर वार किया। खून निकलते ही गोली चलने की खबर फैल गई। आसपास के लोग भी एकत्रित हो गये और चार बदमाशों को पकड़कर जमकर पीट दिया। 2 मौके से भाग निकले थे। गोली चलने की खबर से चिमनगंज पुलिस हरकत में आ गई। घटनास्थल पहुंचने के बाद बदमाश छिंगू बुंदेला, हर्षित, चेतन और विकास को पीट रहे लोगों से छुड़ाया गया। जिन्हें सिर और हाथ पैर में चोंट लगी थी। घायल को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंच चुके थे। टीआई जितेन्द्र भास्कर, एसआई करण खोवाल, यादवेन्द्र परिहार, प्रधान आरक्षक दिनेश बैस, आशुतोष जिला अस्पताल पहुंचे। परिजन दिलीप को निजी अस्पताल लेकर जा चुके थे। देर रात तक पुलिस गोली चलने और घायल को लगने की पुष्टि करती रही। डॉक्टरों से संपर्क किया गया और रिपोर्ट ली गई। जिसमें सामने आया कि गोली नहीं मारी गई है।