एमआर ने गले में डाला मौत का फंदा

उज्जैन। कस्तुरी बाग में रहने वाले एमआर ने रविवार देर शाम गले में मौत का फंदा डालकर फांसी लगा ली। घटना के समय परिवार समाज के अन्नकूट में शामिल होने गया था। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।
चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि कस्तुरी बाग में रहने वाले जयदीप पिता मधुसुदन मेहता 27 वर्ष का शव घर में वेंटिलेशन पर रस्सी के फंदे पर लटका होने की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची थी। शव को फंदे से उतारा गया और जिला अस्पताल पहुंचाया गया। सोमवार सुबह मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया गया। इस दौरान परिजनों ने बताया कि जयदीप एमआर था। घटना के समय परिवार समाज के अन्नकूट में गया था। घर लौटने पर दरवाजा बंद था, नहीं खुलने पर शंका के चलते तोड़ा गया तो जयदीप लटका मिला। पुलिस के अनुसार आत्महत्या किए जाने का कारण सामने नहीं आ पाया है। जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मृतक द्वारा उठाए गये आत्मघाती कदम का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

Author: Dainik Awantika