पुल की रैलिंग तोड़ चम्बल नदी में गिरा मूंगफली से भरा ट्रक
उज्जैन/इंगोरिया। बड़नगर रोड पर मंगलवार दोपहर 2 बजे के लगभग पुल की रैलिंग तोड़ा हुआ ट्रक चम्बल नदी में जा गिरा। ट्रक में चालक और क्लीनर सवार थे। दोनों ट्रक के नीचे दब गये थे। पुलिस ने रेस्क्यू टीम की मदद से क्लीनर का शव निकाल लिया। चालक को निकालने के प्रयास बुधवार सुबह किये जाएंगे।
इंगोरिया थाना प्रभारी पृथ्वीसिंह खलाटे ने बताया कि ग्राम धरेरी मिडवे ट्रीट के पास चम्बल नदी में पुल की रैलिंग तोड़कर ट्रक के गिरने की खबर मिली थी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। चालक और क्लीनर के ट्रक के नीचे दबे होने की संभावना पर तलाशी अभियान शुरू किया गया। होमगार्ड की टीम बुलाई गई। करीब 3 बजे से तलाशी अभियान शुरू किया गया। करीब एक से डेढ़ घंटे की तलाश के बाद एक शव बाहर निकाला गया। जिसके पास से मिले दस्तावेजों के आधार पर पहचान संतोष पिता रामचंद्र विश्वकर्मा 37 वर्ष निवासी ग्राम जोधपुर रीवा होना सामने आया। ट्रक नम्बर यूपी 92 टी 6654 के आधार पर मालिक की जानकारी जुटाने पर सामने आया कि ट्रक छतरपुर का है। मालिक से पूछताछ करने पर उसने बताया कि चालक संतोष पिता बाबूलाल चौरसिया निवासी ग्राम महोबा छतरपुर है। ट्रक में मुंगफली भरकर गुजरात जा रहे थे। थाना प्रभारी के अनुसार ट्रक 10 पहियों का है, जो उलटा नदी में गिरा है। चालक की तलाश में मोटर बोट की मदद से देर शाम तक रेस्क्यू किया गया, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। संभावना है कि ट्रक के नीचे दबा होने पर चालक मिट्टी में दब गया है।