बैतूल से लौटा परिवार तो दुकान-मकान के टूटे मिले ताले
उज्जैन। बैतूल गया परिवार वापस लौटकर आया तो दुकान का ताला टूटा मिला। दुकान से ही मकान में जाने का रास्ता था, बदमाशों ने मकान के भी ताले तोड़कर लॉकर में रखे आभूषण और नगदी चोरी कर लिये थे। मामले में चिमनगंज पुलिस जांच कर रही है।
अतिरिक्त विश्व बैंक कालोनी बापूनगर में रहने वाला सुनील राठौर अपने ससुराल बैतूल गया था। मंगलवार को परिवार के साथ वापस लौटा तो अपनी किराना दुकान का ताला टूटा पाया। दुकान से मकान में जाने का रास्ता था। अंदर जाने पर मकान में सामान अस्त-व्यस्त और लॉकर खुला दिखाई दिया। दुकान-मकान में चोरी की सूचना चिमनगंज थाना पुलिस को दी गई। जांच के लिये पहुंची तो सामने आया कि बदमाशों ने दुकान में रखा किराना सामान के साथ घर में वारदात करते हुए मंगलसूत्र, कान के टॉप्स, 2 अगूंठी, चांदी की पायजेब, बिछुड़ी और आर्टिफिशल ज्वेलरी चोरी की है। पुलिस ने आसपास लगे कैमरों के फुटेज देखना शुरू किये है। फिलहाल मामले में प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है। सुनील राठौर द्वारा आभूषणों की बिल और चोरी हुए किराना सामान की सूची देने के बाद प्रकरण दर्ज किया जाएगा।