भोपाल में राशन वितरण में गड़बड़ी: 15 अफसर सस्पेंड, 70 में से 39 दुकानों में मिली थी अनियमितता

भोपाल।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सरकारी राशन वितरण में भारी गड़बड़ी हुई है. राशन वितरण में घोटाले को लेकर खाद्य विभाग के संचालक दीपक सक्सेना ने बड़ी कार्रवाई की है. पूर्व जिला आपूर्ति नियंत्रक समेत 15 अफसरों को सस्पेंड कर दिया है.

जांच कार्य में अनियमितता करने वाले 8 अफसरों को भी निलंबित किया है. सस्पेंड होने वालों में सहायक आपूर्ति और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी स्तर के अफसर शामिल है. जांच में गड़बड़ी करने वाले 4 अफसरों को चार्जशीट थमाई है. 39 शासकीय उचित मूल्य दुकानों की भी आवंटन निरस्त करने के निर्देश दिए गए हैं. 11 जांच दलों ने 70 दुकानों की आकस्मिक निरीक्षण किया था. जांच में 70 में से 39 दुकानों में व्यापक अनियमितता पाई गई. स्थानीय अधिकारियों को जाँच प्रक्रिया से दूर रखा गया था.

कलेक्टर के निर्देश आवंटित करने वाले 7 अधिकारी निलंबित

ज्योति शाह नरवरिया तत्कालीन जिला आपूर्ति नियंत्रक भोपाल
संतोष उईके सहायक आपूर्ति अधिकारी भोपाल
विनय सिंह कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी भोपाल
प्रताप सिंह कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी भोपाल
सत्यपाल सिंह जादौन कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी
दिनेश अहिवार सहायक आपूर्ति अधिकारी भोपाल
एल.एस. गिल कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी भोपाल

जांच कार्य में अनियमिता करने वाले 8 अधिकारी सस्पेंड

अनिल तंतुवाय सहायक आपूर्ति अधिकारी, संचालनालय भोपाल
सौरभ जैन कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, संचालनालय भोपाल
अनिल तिवारी सहायक संचालक, संचालनालय भोपाल
सुरेश गुर्जर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, जिला राजगढ़
राजेश खरे सहायक आपूर्ति अधिकारी, संचालनालय भोपाल
अंकित हंस कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, संचालनालय भोपाल
शरद पंचोली, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, विदिशा