ट्विटर : ब्लू टिक के लिए देने होंगे 660 रुपये

ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली

ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क लगातार बड़े फैसले ले रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने ट्विटर पर वैरिफाइड एकाउंट्स के लिए फीस तय कर दी है। मस्क ने इसकी जानकारी सिलसिलेवार ट्वीट से दी है। मस्क ने ट्वीट में कहा कि ब्लू टिक के लिए यूजर्स को 8 डॉलर फीस के तौर पर देनी होगी। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट रूप से बताया है कि फीस हर देश में अलग-अलग होगी। ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने खुद ट्वीट करते ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की प्राइसिंग का ऐलान किया है। ट्विटर पर ब्लू टिक यानी वैरिफाइड अकाउंट्स के लिए यूजर को अब हर महीने 8 डॉलर (करीब 660 रुपए) देने होंगे। यह चार्ज सभी देशों में अलग-अलग होगा।