इंदौर मेडिकल कॉलेज में- मशीनों के मेंटेनेंस के लिए मंजूर हुए 39 लाख, ठेका दे दिया 4 करोड़ में

इंदौर। एमजीएम मेडिकल कॉलेज में लगे उपकरणों के मेंटेनेंस के लिए 39 लाख रुपए मंजूर हुए हैं, लेकिन भाेपाल से टेंडर किए जाकर जनवरी माह से निजी कंपनी एचएलएल हाईट्स को मशीनों की कुल कीमत के 7.18 प्रतिशत की दर से वार्षिक मेंटेनेंस का ठेका दे दिया गया है।

कॉलेज में करीब 54 करोड़ की मशीनें लगी हैं, यानी इनके मेंटेनेंस पर अब करीब 4 करोड़ रुपए सालाना खर्च करने होंगे। बची हुई राशि कहां से आएगी? जवाब नहीं है। कॉलेज प्रशासन पर ऑटोनोमस के बजट से भुगतान का दबाव जरूर बनाया जा रहा है।
मंजूर राशि से कई गुना अधिक पर ठेका दिए जाने के बाद भी यदि किसी मशीन में कोई उपकरण बदलने की नौबत आती है तो कंपनी उसके लिए अलग से चार्ज कर रही है। कंपनी के जिम्मेदार इससे इनकार कर रहे हैं, लेकिन दस्तावेज बताते हैं कि कॉलेज ने कुछ उपकरणों के लिए शासन से बजट मांगा है। पूरे प्रदेश में इसी कंपनी को ठेका दिया गया।

मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ संजय तिवारी के अनुसार एएमसी का अनुबंध हमारे यहां हुआ है, लेकिन इसके लिए टेंडर भोपाल से ही हुए हैं। हड्डी रोग विभाग व न्यूरोलॉजी विभाग ने मेंटेनेंस के लिए तैनात कंपनी के काम को लेकर शिकायत की है।’