लाडली लक्ष्मी उत्सव मनाकर आश्वासन प्रमाण पत्र वितरित
रुनिजा प्रदेश सरकार के द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत 1 नवंबर मध्य प्रदेश स्थापना दिवस से लगाकर 7 नवंबर तक पूरे प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ।जिसके अंतर्गत रैली निकालकर प्रचार प्रसार करना, लाडली लक्ष्मी एवं उनके माता-पिता को सम्मान देने के लिए पीले चावल के साथ निमंत्रण देना इसी कड़ी में 2 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की मंशा अनुसार बेटियों की उड़ान हमारा अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत आश्वासन प्रमाण पत्र आज पूरे प्रदेश के साथ-साथ रुनीजा सेक्टर में भी परियोजना अधिकारी एक के परिहार के निर्देश से सेक्टर प्रवेशक हितेश परिहार के विशेष मार्गदर्शन में सम्मान समारोह कार्यक्रम जनपद पंचायत बड़नगर के सुनील यादव, राजेश मिश्रा, राजेंद्र मईड़ा , पी सी राठौड़, मेहरू निशा मंसूरी के आतिथ्य में गांव से आई लाडली लक्ष्मी और उनकी माताओं का तथा किशोरी बालिकाओं का ढोल धमाकों व पुष्प वर्षा कर पर्यवेक्षक हितेश परीहार और सभापति सुनील यादव द्वारा सभी बालिकाओं का तिलक लगाकर उन्हें सभाकक्ष में प्रवेश करवाया। इस अवसर स्वास्थ्य कार्यकर्ता मंजूला निगम, सचिव राजेन्द्र भाबोर, सहायक सचिव आनंदीलाल धाकड़ सहित सहायिकाएं, बड़ी संख्या बालिकाए, महिलाएं उपस्थित थी।
महिला बाल विकास की ओर से सभी आगन्तुक अतिथयो का स्वागत आंगनवाडी कार्यकर्ता अलका पुरोहित , तृप्ति सोलंकी , सुधा सोलंकी द्वारा कीया गया। समारोह में प्रतीकात्मक स्वरूप 5 बालिकाओं का देवी स्वरूप मानकर पूजन कर किया गया और उसके बाद लाडली लक्ष्मी के आश्वासन प्रमाण पत्र आगंतुक अतिथियों द्वारा वितरित किए गए। इस अवसर पर पर्यवेक्षक हितेश परिहार ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि रुनीजा सेक्टर में सभी केंद्रों पर या आयोजन किया जा रहा है और हर पंचायत में लाडली बेटियों को आज बुलाकर र उनका सम्मान कर उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किए।
।कार्यक्रम का संचालन पत्रकार श्याम पुरोहित ने किया और आभार प्रदर्शन पंचायत समन्वयक प्रकाश राठौड़ ने व्यक्त किया।
भाटपचलाना
ग्राम पंचायत कार्यालय में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अंतर्गत आज 2 नवंबर 2022 को ग्रामपंचायत भाटपचलाना में लाडली उत्सव के अंतर्गत लाडली लक्ष्मी योजना के पात्र हितग्राही को प्रमाण पत्र वितरण व सम्मान समारोह किया गया जिस के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत सदस्य कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच गिरिजा कुंवर सिंह राठौर ने की इस अवसर पर जनपद सदस्य रौनक जैन लोकेंद्र सिंह परिहार महेंद्र प्रताप सिंह राठौर पुष्पराजसिंह राठौर गोपाल रजक आभार ग्राम पंचायत सहायक सचिव दिनेश पाठक द्वारा माना गया
तराना
मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में ग्राम गुराडिया गुर्जर के आंगनवाड़ी केन्द्र पर लाड़ली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम बुधवार को आयोजित किया गया। लाडली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच विनोद गुर्जर, विशेष अतिथि के रूप में सचिव सौदानसिंह गुर्जर माखन चांदना उपस्थित रहे कार्यक्रम को मुख्य अतिथि विनोद गुर्जर सरपंच ने संबोधित कर विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीण जनों को लाडली लक्ष्मी योजना एवं बालिका शिक्षा के बारे बताया साथ ही विद्यालय के शिक्षकों एवं आंगनवाड़ी कार्यकतार्ओं द्वारा भी कार्यक्रम को संबोधित कर लाडली लक्ष्मी योजना से गांव की बेटियों को किस तरह का लाभ होता है लाडली लक्ष्मी योजना की पात्र बेटी को कितनी राशि कब मिलेगी और किस-किस योजना का लाभ मिलेगा आदि के बारे में विस्तृत रूप से समझाइश दी गई। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उर्मिला शर्मा तपस्या शर्मा विद्यालय के शिक्षक आदि सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे