इंदौर जिला अस्पताल समय पर नहीं बनने पर भड़के स्वास्थ्य मंत्री

अफसरों को फटकारा, कहा- कोविड क्या सिर्फ इंदौर में था, जो जिला अस्पताल समय पर नहीं बना?, जुलाई तक दिया समय

इंदौर। जिला अस्पताल के निर्माण में देरी पर स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने नाराजगी जाहिर की है। अफसरों से कहा कि अस्पताल का काम 18 महीने में पूरा होना था। अब तक नहीं हुआ। कुछ हो पा रहा है या नहीं तुम लोगों से? नहीं हो रहा है तो बताओ। अगले महीने फिर आऊंगा। जुलाई तक 100 बेड का अस्पताल बन जाना चाहिए। शनिवार को जिला अस्पताल की अधूरी बिल्डिंग देखकर वे खासे नाराज हुए। वर्ष 2018 से यह अस्पताल बंद है। क्वार्टर्स में ओपीडी चलाई जा रही है। उन्होंने तुरंत हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों को बुलवाया और समय पर काम पूरा नहीं होने का कारण पूछा।
इस पर इंजीनियर बोले कि कोरोना के कारण काम रुक गया था। इस पर चौधरी ने फिर डांटते हुए कहा कि क्या इंदौर में ही कोविड हुआ था। प्रदेश के बाकी जिलों में इसका असर नहीं था क्या? जब वहां काम हो सकता है तो फिर यहां क्यों नहीं। उन्होंने कहा तल मंजिल का काम जल्दी पूरा करें ताकि ओपीडी सेवा यहां शुरू हो सके।
अधिकारी बोले कि डिजाइन 100 बेड की थी लेकिन बाद में 300 बेड कर दी गई। इस कारण देरी हुई। नया एस्टीमेट बना रहे हैं। मंजूर होने पर 2023 में 100 बेड का अस्पताल शुरू कर देंगे।