बस ने बाइक को मारी टक्कर, पति-पत्नी और 2 बच्चों की मौत
राऊ-खलघाट फोरलेन पर इंदौर से पुणे जा रही थी बस
धामनोद। राऊ-खलघाट फोरलेन पर शनिवार रात 10 बजे इंदौर से पुणे जा रही बस ने बाइक सवार दंपती और 2 बच्चों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि चारों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद भाग निकला बस ड्राइवर
हादसा फोरलेन के गणपति घाट के पास भाटी ढाबे के सामने हुआ। घटना के बाद बस चालक बस को मौके से आगे ले गया। खलघाट टोल के पहले एक ढाबे पर खड़ी करके भाग निकला। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और बस की सवारियों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया। वहीं अन्य पुलिस वाले दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और वहां से मृतकों को धामनोद अस्पताल भेजा गया है। जिनका पोस्टमार्टम आज सुबह किया गया।
18 किमी तक दौड़ाई बस
जानकारी के अनुसार फिफरीपुरा थाना महेश्वर के रहने वाले देवी सिंह पिता बाबू 40 अपनी पत्नी अनीता उम्र 35 और 2 बच्चे चीनू 12 साल और चेतना 7 साल के साथ अपने ससुराल आशापुर से अपने ग्रह गांव फिफरीपुरा जा रहे था। इस दौरान भाटी ढाबे के सामने बस क्रमांक MP 09 FA 9712 के ड्राइवर ने तेज चलाते हुए जोरदार टक्कर मार दी दुर्घटना होते ही बस चालक बस को करीब 18 किलोमीटर तेजी से ले गया।