नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर किया बड़ा उलटफेर भारत सेमीफाइनल में

ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली

आस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्व कप टूनार्मेंट के एक अहम मुकाबले में नीदरलैंड की क्रिकेट टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए ग्रुप 1 के अपने आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका को 13 रन से हराकर ये मैच जीत लिया। वहीं इस हार के साथ ही दक्षिण अफ्रीका की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। इसके साथ ही नीदरलैंड की जीत से भारतीय क्रिकेट टीम को फायदा पहुंचा है। टीम इंडिया 6 अंक के साथ टूनार्मेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। हालांकि भारत को अपना आखिरी मुकाबला जिम्बाब्वे से खेलना है, जोकि आज ही खेला जाएगा।

Author: Dainik Awantika