20 लाख रुपये की 150 ग्राम स्मैक जब्त, छह तस्कर गिरफ्तार,
उज्जैन । स्मैक तस्करी के आरोप में पुलिस ने यहां छह लोगों को गिरफ्तार किया है। रविवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई कर पुलिस ने आरोपितों को पकड़ा। पुलिस ने 150 ग्राम स्मैक भी बरामद की है। इसकी कीमत 20 लाख रुपये बताई जा रही है।पुलिस ने बताया कि रविवार को सूचना मिली थी कि राजस्थान के प्रतापगढ़ से एक बदमाश स्मैक लेकर आ रहा है। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे महाकाल ढाबे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से 150 ग्राम स्मैक बरामद की है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह उज्जैन में गोपाल व शंकर, काला, अमन, वसीम व दो अन्य लोगों को स्मैक सप्लाई करता है। इस पर पुलिस ने बदमाश के माध्यम से ही गोपाल व शंकर को चिंतामन रोड पर राज राजेश्वर आश्रम के समीप बुलाकर गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने काला, वसीम व अमन नामक बदमाशों को तोपखाना मल्टी से गिरफ्तार किया है। एक आरोपित को पुलिस ने राजीव रत्न कालोनी से भी पकड़ा है। पुलिस का कहना है कि आरोपितों के कब्जे से 150 ग्राम स्मैक व चार पहिया वाहन बरामद किया है। स्मैक की कीमत करीब 20 लाख रुपये है। मामले में देर रात तक कार्रवाई जारी थी।पुलिस ने बताया कि तोपखाना निवासी काला के खिलाफ कई केस दर्ज हैं। काला उसके पुत्र अमन व भाई वसीम के बारे में कई बार पुलिस को शिकायत की जा चुकी है। कुछ दिन पूर्व भी क्षेत्रवासियों ने पुलिस को शिकायत की थी तो पुलिस ने उसके खिलाफ अवैध शराब का केस दर्ज कर लिया था। जबकि वह नशीले पदार्थ की तस्करी में लिप्त रहता है।चिंतामन पुलिस ने राजस्थान के प्रतापगढ़ के एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर स्मैक बरामद की है। तस्कर ने कुछ लोगों को पहले भी स्मैक सप्लाई की है। पूछताछ के आधार पर दबिश देकर शहर से कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।