कर्मचारियों को नौकरी से निकालना एलन मस्क को पड़ा भारी, अब फोन करके बुलाया जा रहा वापस

ब्रह्मास्त्र वाशिंगटन

ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद कुछ ही दिनों के अंदर एलन मस्क ने कई अहम फैसले लेते हुए बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं। इसी के तहत अधिग्रहण के बाद लगभग 50 प्रतिशत स्टाफ को नौकरी से निकाल दिया गया, लेकिन बताया जा रहा है कि ट्विटर ने जिन कर्मचारियों को मास फायरिंग में कंपनी से बाहर किया था, उनमें से कई लोगों को अब वापस बुलाया जा रहा है। ट्विटर की ओर से उन्हें फिर से जॉइन करने के लिए फोन किया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक साथ इतने कर्मचारियों को नौकरी से निकालना ट्विटर को भारी पड़ने लगा है, क्योंकि मास फायरिंग में कई ऐसे लोगों को नौकरी से निकाल दिया गया था, जो अपनी फील्ड के विशेषज्ञ हैं। इस प्रोसेस से जुड़े दो लोगों ने बताया कि जिन लोगों को वापस बुलाया जा रहा है उनमें वो शामिल हैं जिन्हें मास फायरिंग के वक्त गलती से कंपनी से बाहर से बाहर निकाल दिया था। इस मामले से जुड़े हुए कुछ लोगों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया है कि कुछ लोगों को मैनेजमेंट ने कंपनी से फायर कर दिया।