कोयला मंत्रालय का निवेश सम्मेलन आज इंदौर में
कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी व राज्यमंत्री दानवे देर रात इंदौर पहुंचे
इंदौर। ग्लोबल फोरम फार इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एवं भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के साथ मिलकर केंद्रीय कोल मंत्रालय बुधवार को इंदौर में निवेशक कान्क्लेव का आयोजन करने जा रहा है। इसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी एवं विशेष अतिथि केंद्रीय राज्य कोयला मंत्री रावसाहेब पाटील दानवे होंगे। वे इंदौर आ चुके हैं। सांसद शंकर लालवानी और भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने उनका स्वागत किया।
मंत्रालय पहली बार अपनी पूरी टीम के साथ मध्य प्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर में एकत्रित हो रहा है।
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष दीपक भंडारी ने बताया कि इस कान्क्लेव में कोयला मिल मालिकों के अलावा कोयला ब्रोकर एवं व्यापारी भी मौजूद रहेंगे। अन्य उद्योग जिनमें कोयले का प्रयोग बहुतायत से होता है, जैसे सोयाबीन एक्सट्रैक्शन प्लांट, स्टील एवं रोलिंग मिल, टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज, फार्मा कंपनी, सीमेंट प्लांट, केमिकल कंपनीज, कन्फेक्शनरी तथा ब्रिक्स निर्माता संघ भी इस आयोजन में शामिल हो रहे हैं।