मेड़ के विवाद में पिता-पुत्रों ने की वृद्ध की हत्या
उज्जैन। खेत की मेड़ को लेकर हुए झगडे में पिता-पुत्रों ने वृद्ध को लात-घंूसों से बुरी तरह पीट दिया। वृद्ध अंदरूनी चोंट लगने पर बेहोश हो गया। पिता-पुत्र भाग निकले। परिजनों को जानकारी लगी तो जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मौत होने की पुष्टि की।
लेकोड़ा में रहने वाला श्यामलाल पिता सीताराम पटेल 50 वर्ष का कांकरिया चिराखान में खेत है। बीती शाम वह खेत पर गया था। जहां मेड़ को लेकर समीप खेत मालिक लक्ष्मीनारायण उपाध्याय के पुत्रों राजेश और अरुण उपाध्याय से उसका विवाद हो गया। दोनों भाईयों ने अपने पिता के साथ मिलकर वृद्ध के साथ मारपीट शुरू कर दी। तीनों ने इतना पीटा कि वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों को जानकारी लगी तो वह वृद्ध श्यामलाल को जिला अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने मौत होने की पुष्टि की। मामले की सूचना मिलते ही चिंतामण थाना प्रभारी जीवन भिंडोरे, एएसआई राधेश्याम भामर टीम के साथ अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने घटनाक्रम बताया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंपा जाएगा।