किसान को थप्पड़ मारने पर आईजी का स्टेनो निलंबित
उज्जैन। शासकीय जमीन पर खेती कर रहे किसान की 2 बीघा जमीन पर कब्जा करने और किसान को थप्पड़ मारने वाले आईजी के स्टेनो को निलंबित कर दिया गया है। एसपी ने मामले की जांच ग्रामीण एएसपी को सौंपी है।
भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम ढाबला धूता में शासकीय जमीन पर 10 वर्षो से किसान कालूराम पिता नानुराम प्रजापत खेती कर रहा है। उक्त जमीन पर अतिक्रमण होना बताकर पिछले कई दिनों से किसान को आईजी कार्यालय का स्टेनो अरूण राठौर डरा-धमका कर कब्जा करने का प्रयास करने में लगा हुआ था। मंगलवार को स्टेनो कुछ लोगों और तहसीलदार के साथ ढाबला धूता पहुंचा और दबगाई दिखाते हुए कालूराम को बिना अनुमति फसल बोने पर धमकाने लगा। उसने विवाद करते हुए किसान को थप्पड़ मार दिया और उसकी मां के साथ अभ्रदता की। ग्रामीणों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। जिसे सोशल मीडिया पर वायरल किया। मामला संज्ञान में आते ही एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने स्टेनो को निलंबित कर दिया और विभागीय जांच के आदेश ग्रामीण एएसपी आकाश भूरिया को दिये। स्टेनो के खिलाफ जांच के आदेश मिलने पर घट्टिया थाना प्रभारी उक्त किसान की जमीन पर पहुंचे थे। जहां घटनाक्रम की जानकारी ली गई।