हिरासत में आया वृद्ध की हत्या करने वाला
उज्जैन। लात-मुक्कों से पीटकर वृद्ध की हत्या करने वाले पिता-पुत्रों की तलाश में पुलिस लगातार लगी हुई है। 24 घंटे बाद गुरुवार दोपहर एक आरोपी को इंदौररोड से पीछाकर हिरासत में लिया गया। फरार पिता और भाई की तलाश में दबिश दी जा रही है।
कांकरिया चिराखान में बुधवार शाम मेड के विवाद में लक्ष्मीनाराण उपाध्याय और उसके 2 पुत्र राजेश-अरूण ने वृद्ध श्यामलाल पटेल निवासी ग्राम लेकोड़ा की लात-मुक्को से हमला कर हत्या कर दी थी। चिंतामण थाना पुलिस ने मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर तीनों पिता-पुत्रों की तलाश शुरू की। गुरुवार दोपहर सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इंदौररोड लालगेट के समीप से अरूण उपाध्याय को हिरासत में ले लिया। वह शहर छोड़कर भागने की फिराक में था। जिससे फरार पिता और भाई के संबंध में पूछताछ की जा रही है। मामले में थाना प्रभारी जीवन भिंडोरे ने बताया कि घटनाक्रम सामने आने के बाद रातभर तीनों की तलाश में पांच से छह स्थानों पर दबिश दी गई। पूरा परिवार गांव से मकान पर ताला लगाकर भाग निकला था। रात में एक टीम देवास और सांवेर तक भी पहुंची थी। वहीं नागझिरी, इंगोरिया और महिदपुर में रहने वाले रिश्तेदारों के यहां भी तलाश में दबिश दी गई। लेकिन देर शाम तक फरार पिता-पुत्र गिरफ्त में नहीं आ सके थे। हिरासत में आए एक आरोपित को शुक्रवार दोपहर न्यायालय में पेश किया जाएगा।