आईएएस के बाद अब बदले जा सकते हैं आईपीएस : इंदौर पुलिस कमिश्नर उज्जैन और उज्जैन आई जी को भेजा जा सकता है इंदौर

इंदौर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र 12 जिलों के कलेक्टर बदलने के बाद अब आईपीएस की बड़ी सर्जरी होने की संभावना है। सोशल मीडिया पर उज्जैन,धार,हरदा सहित दर्जन भर पुलिस अधीक्षक बदलने की चर्चा चल रही है। इंदौर डीआईजी मनीष कपूरिया के स्थान पर अमित सांघी हो सकते हैं। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण मिश्र को भी बदलने की सम्भावना है। मिश्र की गिनती शानदार अफ़सरों मे होती है। वे दो बार इंदौर डीआईजी का पद सम्भाल चुके हैं। चुनाव तक वे तीन साल से ज़्यादा पदस्थ की सूची में आएंगे। माना जा रहा है कि उन्हें उज्जैन पुलिस महानिरीक्षक और उज्जैन के पुलिस महानिरीक्षक संतोष सिंह इंदौर के नये पुलिस कमिश्नर हो सकते हैं। श्री सिंह पहले भी इंदौर डीआईजी रह चुके हैं।

Author: Dainik Awantika