नजर फिरते ही दम्पत्ति ने उड़ाई 70 हजार की चेन
उज्जैन। आभूषण व्यापारी की नजर फिरते ही दम्पति ने 70 हजार कीमत की चेन उड़ा दी लेकिन हाथ की सफाई कैमरे में कैद हो गई। दम्पत्ति के जाने पर चेन चोरी का पता चला। तब तक काफी देर हो चुकी थी।
शुक्रवार दोपहर पटनी बाजार में आभूषण दुकान शांतिलाल-मुन्नालाल एंड कम्पनी पर दम्पति आभूषण खरीदने के बहाने पहुंचे। दुकान पर व्यापारी जितेश नीमा का पुत्र शोभित नीमा बैठा था। दम्पत्ति ने ग्वालियर से रिश्तेदार की शादी में आना बताया और गिफ्ट में आभूषण देने की बात कहीं। व्यापारी पुत्र ने उन्हे झुमकी-अंगूठी दिखाई, लेकिन दम्पति ने चेन दिखाने को कहा। चेन की वैरायटी का गुच्छा उन्हें दिखाया। महिला एक-एक कर देखने लगी। तभी शोभित ने चंद सेकेंड के लिये नजर फिरी और महिला ने एक चेन खींचकर गोद में रख ली। दोनों ने व्यापारी से कहा कि हम कुछ देर में आते है हमारे से कोई आए तो कहना आर्डर पर बनवाई है। दोनों के जाते ही दिखाए गये आभूषणों का वजन किया गया तो उसमें से 13 ग्राम 600 मिलीग्राम की चेन गायब होना सामने आई। दुकान में लगे कैमरों के फुटेज देखने पर महिला द्वारा दिखाई गई हाथ की सफाई कैद हो गई थी। व्यापारी ने महाकाल थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची और तलाश शुरू की। इस दौरान सामने आया कि उक्त दम्पति कुछ ओर दुकानों पर भी पहुंचे थे। देर शाम तक दम्पत्ति का पता नहीं चलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। व्यापारी जितेश नीमा के अनुसार चोरी हुई चेन की कीमत 70 हजार के लगभग हैं।