नमाज पढ़ने गए युवक का पटरी पर मिला शव, पीएम रिपोर्ट से होगा खुलासा हत्या या हादसा..!
इंदौर। घर से नमाज पढ़ने का बोल कर गए मोहम्मद सलीम का शव संदिग्ध अवस्था में राजेंद्र नगर रेलवे क्रासिंग पर पटरी पर मिला है। इसके बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार सलीम की जेब से मोबाइल और पांच हजार रुपये गायब हैं। शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं। राजेंद्रनगर पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है।
एएसआई भगवानसिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया है कि विजय पैलेस कालोनी निवासी 30 वर्षीय मोहम्मद सलीम पुत्र अशफाक गुरुवार शाम नमाज पढ़ने का बोलकर घर से गया था।परिजन इधर-उधर खोजने में लगे थे, तभी जीजा मोहम्मद शोएब के मुताबिक उसके दोस्तों ने घर आकर बताया कि सलीम राजेंद्र नगर क्रासिंग पर रेलवे पटरी पर पड़ा हुआ है। परिजन पहुंचे तो सलीम बेहोश था। उसके सिर, चेहरे पर चोट के निशान थे।
शोएब ने हत्या को आत्महत्या में बदलने का शक जाहिर किया है।
सलीम शाम साढ़े सात बजे घर से निकला था। उस वक्त पटरी से कोई ट्रेन भी नहीं गुजरी। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सलीम की किसी से दुश्मनी भी नहीं थी। पुलिस का कहना है कि यह हत्या है या हादसा पीएम रिपोर्ट से ही स्पष्ट हो सकेगा।