शराब बेचने वाले के परिवार से आबकारी टीम का हुआ विवाद

टीम के साथ हाथापाई का वीडियो वायरल

इंदौर। महू तहसील के सिमरोल स्थित तलाईनाका में अवैध शराब पकड़ने गई आबकारी टीम ने एक युवक और उसके घर की महिलाओं से जमकर मारपीट की। इतना ही नहीं टीम ने अवैध शराब और मारपीट करने को लेकर सिमरोल थाने में प्रकरण भी दर्ज करवा दिया। पूरे मामले में आबकारी अफसरों की माने तो आरोपी ने टीम को आते देख अवैध शराब फेंक दी थी और कर्मचारियों से मारपीट भी की। मामले का वीडियो अब वायरल हो रहा है।
दरअसल, सिमरोल थाना क्षेत्र के तलाई नाके में कच्ची शराब पकड़ने गई आबकारी टीम पर शराब बेचने वाले युवक और टीम के बीच हाथापाई हो गई थी। इस दौरान आबकारी विभाग के एक आरक्षक की वर्दी भी फट गई। घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है, लेकिन घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है। शराब बेचने वाले राहुल पिता गोकुल लोधी नामक युवक के घर आबकारी टीम ने गुरुवार को दबिश मारी थी इसी दौरान शराब बेचने वाले राहुल और टीम के साथ लड़ाई हो गई ओर इस दौरान आरक्षक अजय शिंधवाल की वर्दी भी फट गई। आबकारी विभाग के अधिकारी राठौर ने बताया की मामले की शिकायत सिमरोल थाने में की गई है आरोपी के खिलाफ शासकीय काम में बाधा का मुकदमा दर्ज करवाया है इसके साथ ही आरोपी के घर से शराब भी बरामद की है।