आॅनलाइन चला रहे थे सट्टा तलाशी में मिली पिस्टल
उज्जैन। क्राइम ब्रांच को मोबाइल के माध्यम से आॅनलाइन सट्टा चलाने की जानकारी मिलने पर टीम ने इंदिरानगर-गांधीनगर के बीच घेराबंदी की। 2 बदमाशों को पकड़ा गया। जिसके पास से पिस्टल और राउंड जब्त किया गया है।
चिमनगंज थाना क्षेत्र के इंदिरानगर 90 क्वार्टर के आसपास मोबाइल से आॅनलाइन सट्टा संचालित होने की खबर मिलने पर क्राइम ब्रांच एसआई संजय यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। जानकारी जुटाने पर इंदिरानगर और गांधीनगर के बीच से शुभम पिता जयंतपुरी गोस्वामी और चंद्रशेखर श्रीवास्तव को पकड़ा गया। दोनों की तलाशी लेकर मोबाइल जब्त किये गये। वहीं शुभम के पास से पिस्टल भी बरामद हो गई। जिसमें राउंड लगा हुआ था। क्राइम ब्रांच ने पूछताछ के बाद दोनों को चिमनगंज थाना पुलिस के सुपुर्द किया। पुलिस ने आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। बताया जा रहा है कि शुभम काफी समय से सट्टे का कारोबार कर रहा है। उसके खिलाफ पूर्व में हत्या के प्रयास और मारपीट-तोडफोड़ के मामले दर्ज है।