कुकी के ढाबे पर परोसी जा रही थी शराब
उज्जैन। काफी समय से आगररोड पर कुकी के ढाबे पर अवैध शराब परसोने की सूचना क्राइम ब्रांच टीम को मिल रही थी। रविवार रात क्राइम टीम ने ढाबे पर दबिश मारी तो बड़ी मात्रा में देशी-विदेशी शराब बरामद हो गई। ढाबा संचालक और मैनेजर को हिरासत में लिया गया है।
आईपीएस विनोद कुमार मीणा ने बताया कि चिमनगंज थाना क्षेत्र के आगररोड पर कुकी का ढाबा बना हुआ है। जहां काफी दिनों से देशी-विदेशी शराब बेचने और परोसने की सूचना मिली रही थी। रात 9 बजे क्राइम टीम ने ग्राहक बनकर दबिश मारी और तलाशी लेकर वहां से पांच पेटी देशी शराब, 3 पेटी के लगभग बीयर और विदेशी शराब के दर्जनों क्वार्टर जब्त किये गये। मौके से ढाबा संचालक विनय पिता संतोष जयसवाल निवासी अब्दालपुरा और मैनेजर निलेश पिता संतोष राठौर निवासी महेशनगर को हिरासत में लिया गया है। जिन्हें चिमनगंज थाना लाकर मामले में आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया।