शराब दुकान के कर्मचारी ने रची थी चोरी की साजिश, पांच गिरफ्तार
उज्जैन/माकड़ोन । माकड़ोन में 13 मई की रात को देशी शराब दुकान के ताले काटकर बदमाशों ने 86 देशी शराब की पेटियां चोरी कर ली थीं। मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर 40 पेटी शराब बरामद कर ली है। वहीं जिस वाहन में शराब भरकर ले जाया गया था, वह भी जब्त कर लिया है। दुकान के कर्मचारी ने ही साजिश रची थी।एसडीओपी राजारामा आवास्या ने बताया कि समृद्धि ट्रेडर्स की माकड़ोन में देशी शराब की दुकान है। 13 मई की रात अज्ञात बदमाशों ने दुकान के ताले काटकर वहां से 86 शराब की पेटियां चुरा ली थी। चोरी हुई शराब की कीमत करीब तीन लाख रुपये थी। मामले में जांच के बाद पुलिस ने दुकान के कर्मचारी संजू गुर्जर निवासी ग्राम परी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपने साथियों के साथ दुकान में चोरी करना कुबूल किया। संजू ने बताया कि जितेंद्र गुर्जर निवासी मालीखेड़ी, ज्ञानसिंह गुर्जर निवासी ग्राम अनखली, जीवन गुर्जर निवासी मालीखेड़ी व वाहन चालक अब्दुल मलिक पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी सारगंपुर के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। दुकान से शराब की पेटियां चुराने के बाद जितेंद्र गुर्जर के खेत पर शराब छुपा दी थी। आरोपितों ने 30 पेटी शराब नानियाखेड़ी निवासी देवीसिंह गुर्जर को बेच दी थी। 10 पेटी शराब सोनू गुर्जर व चरण गुर्जर निवासी ग्राम हापाखेड़ा सुंदरसी को बेच दी थी। वहीं छह पेटी शराब पी ली थी। इस पर पुलिस देवीसिंह, सोनू, चरण गुर्जर की तलाश में जुटी है।