20 समिट – मोदी-बाइडेन मिले, बातचीत के बाद खुलकर हंसे फिर मोदी ने फ्रेंच प्रेसिडेंट को बुलाकर हाथ मिलाया
ब्रह्मास्त्र बाली
इंडोनेशिया के बाली में आज से जी20 समिट शुरू हो गई है। फर्स्ट सेशन में जी20 नेताओं के बीच फूड एंड एनर्जी सिक्योरिटी पर चर्चा हुई। इसमें पीएम मोदी ने कहा- कोरोना, यूक्रेन संकट ने दुनिया में तबाही मचाई है। यूएन जैसी संस्थाएं इन मुद्दों पर विफल रहीं हैं। यूक्रेन-रूस जंग को रोकने का रास्ता खोजना होगा। युद्ध से ग्लोबल सप्लाई चेन प्रभावित हुई है।
फर्स्ट सेशन से पहले पीएम मोदी और बाइडेन की मुलाकात खुशनुमा नजर आई। बाइडेन ने मोदी के कंधे पर हाथ रखा था और मोदी उनका हाथ थामे रहे। मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति से बातचीत की और इसके बाद दोनों ठहाके लगाते हुए मीटिंग की ओर बढ़ गए। इसके बाद वहां फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों नजर आए, जो मोदी को देख नहीं पाए। इसके बाद मोदी ने मैक्रों को बुलाकर उनसे हाथ मिलाया।
2.30 बजे भारतीय समुदाय के बीच
मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करीब 2.30 बजे मोदी इंडोनेशिया में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से मिलेंगे। 45 घंटे के दौरे में मोदी 20 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वो 10 से ज्यादा नेताओं से मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि मोदी की चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मोदी की मुलाकात हो सकती है। दोनों देशों ने अब तक कुछ साफ नहीं किया है।