मेडिकल कॉलेज में सीनियर्स की मिमिक्री करने पर छात्रों के दो गुट आपस में भिड़े

 

लोगों की जिंदगी बचाने का संकल्प लिए डॉक्टर बनने आए छात्रों में जमकर चले पत्थर-हॉकी, 4 छात्र घायल

इंदौर। एमजीएम मेडिकल काॅलेज के डे स्कॉलर और होस्टल के छात्र बुधवार रात आपस में भिड़ गए। लोगों की जिंदगी बचाने वाली सेवा यानी डॉक्टर बनने आए इन छात्रों के बीच मामला इतना गरमा गया कि छात्रों ने पत्थर, बैट, हॉकी से एक-दूसरे को पीट डाला। 4 छात्र घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि केईएच बिल्डिंग के पीछे दोनों गुट के करीब 40-40 छात्र गुत्थमगुत्था हुए।
दरअसल, पिछले दिनों काॅलेज में कार्निवाल का आयोजन किया गया था। इसमें कुछ सीनियर छात्रों की मिमिक्री की गई थी। उसी वक्त से दोनों गुट में कहासुनी चल रही थी। बुधवार को बात बहुत बिगड़ गई। दोनों तरफ से बड़ी संख्या में छात्र इकट्ठा हो गए और एक-दूसरे पर जमकर पत्थर बरसाए। पुलिस और काॅलेज प्रबंधन ने दोनों गुटों को अलग किया और घायल छात्रों काे उपचार के लिए भेजा। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Author: Dainik Awantika