चोरी की वारदातें अचानक बढ़ी, घर ऑफिस, दुकानों पर चोरों की नजर
कहीं नगदी, कहीं लाखों के गहने व अन्य सामान घर में घुस कर ले उड़े
इंदौर। शहर में चोरियों की वारदात अचानक बढ़ गई हैं। राऊ स्थित न्यू नंद विहार कॉलोनी में रहने वाली आरती के घर घुसा बदमाश सोने का हार, तीन जोड़ सोने की झुमकी, दो छोटे लटकन, तीन सोने की अंगूठियां, पायल, बिछिया, मंगलसूत्र, चांदी के गिलास और लोटे, चांदी के 50 सिक्के, सोने की नथ सहित अन्य माल चुरा ले गया। वहीं, चंदन नगर में मो. शहजाद निवासी चंदूवाला रोड के घर का ताला तोड़कर कोई बदमाश सोने की चेन, सोने की 4 चूड़ियां, अंगूठी, एक जोड़ पायजेब, 15 जोड़ी बिना सिले कपड़े और 1 लाख रुपए नकद चुराकर ले गया।
उधर, विजय नगर पुलिस को अनिमेष यादव निवासी फलोदी हाउस रत्नलोक कॉलोनी ने बताया कि बदमाश उनके ऑफिस से दो लैपटॉप, तीन मोबाइल चुरा ले गया। वहीं, वीर सावरकर मार्केट निवासी अभिजीत पांडे ने एमजी रोड पुलिस को चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है। फरियादी ने बताया कि उनके घर का दरवाजा खुला हुआ था। कोई बदमाश घुसा और मोबाइल, नकद 5,000 रुपए व अन्य सामान चुरा ले गया।
निपानिया में ओशियन पार्क निवासी जयदीप त्रिवेदी ने लसूड़िया पुलिस को बताया कि महीनेभर पहले रामकिशन चौहान निवासी भीकनगांव को घरेलू काम करने के लिए रखा था। पिछले हफ्ते उसने मेरी घड़ी चुरा ली। तीन दिन बाद 6 नवंबर को उसने घड़ी देने से मना कर दिया। मैं रामकिशन को पुलिस के पास ले जाने लगा तो रोबोट चौराहे पर गाड़ी से उतरकर भाग गया।